सिंगरौली । जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन शिकंजा' के अंतर्गत SP वीरेंद्र सिंह, TI अरुण पांडे के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर शासन चौकी मझौली इलाके से अवैध रेत का परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर- ट्राली को जब्त किया है. ऐसे में सवाल ये है कि, शासन चौकी अंतर्गत चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर चौकी प्रभारी ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, जबकि 15 किलोमीटर दूर से चलकर कोतवाली पुलिस के द्वारा अवैध रेत के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है.
लोगों में चर्चा है कि, अवैध खनन में चौकी प्रभारी की भी मिली भगत है, उनके इशारे पर ही रेत का अवैध खनन इलाके में जोर- शोर से चल रहा है. जब चौकी की पुलिस मिली है, तो अवैध कारोबार संचालित करना भी खनन माफिया के लिए आसान हो जाता हैं. वही कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. उनके पर कार्रवाई की जा रही है.