सिंगरौली। तेंदुए की खाल रखने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पोखरावल गांव में अपने रिश्तेदार को फंसाने के लिए साजिश के तहत उसकी गौशाला में तेंदुए की खाल रखी थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है.
दरअसल, वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पोखरावल गांव में गेदा लाल विश्वकर्मा की गौशाला में तेंदुए की खाल रखी हुई है. जिसके बाद वन विभाग की टीम और पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर तेंदुए की खाल जप्त कर ली. पूछताछ के दौरान गेदा लाल ने बताया कि रिश्तेदारों से रंजिश चल रही है. बदला लेने के उद्देश्य से उन्हीं लोगों ने गौशाला में तेंदुए की खाल रखी होगी.
संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन रिश्तेदारों से पूछताछ की जिसके बाद तीनों ने अपराध कबूल करते हुए, बताया कि गेंदालाल विश्वकर्मा से लंबे समय से रंजिश चलती थी. जिसका बदला लेने के उद्देश्य 10 हजार में बृजलाल सिंह गौड से तेंदुए की खाल खरीदकर गौशाला में रखकर उसे फंसाना फसाना चाहते थे, जिसके बाद पुलिस ने घटना की वारदात में शामिल पांचों आरोपियों के खिलाफ तेंदुए का शिकार कर व्यापार करने व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया.