सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सभी विभागों की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीणा ने जिले के समस्त विभाग प्रमुख अधिकारियों से उनके विभागों में लंबित प्रकरणों व शिकायतों के निराकरण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.
सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए व उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, समय पर सभी शिकायतों का निराकरण करें. यदि किसी विभाग के कर्मचारियों द्वारा समय सीमा में शिकायत का निराकरण नहीं किया जाएगा, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि, वर्षा जनित रोगों को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से पशु चिकित्सा अधिकारियों व जिला चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने विभाग की तैयारी पूर्ण रूप से करें, जिससे की बीमारियों को कंट्रोल किया जा सके.