ETV Bharat / state

Singrauli city council elections त्रिकोणीय मुकाबले में प्रभारी मंत्री ने झोंकी ताकत, रूठों को मनाने में जुटे भाजपाई - सिंगरौली भाजपा के प्रभारी मंत्री ने झोंकी ताकत

सिंगरौली के नगर परिषद के त्रिकोणीय मुकाबले में रोमांचक संघर्ष की उम्मीद की जा रही है. यहां भाजपा, कांग्रेस और आप प्रत्याशी तीनों जीत के दावेदार बताये जा रहे हैं. भाजपा ने इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है. इसलिए उसने अपने प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को बरगवां भेजा है. इसकी वजह यह भी है कि स्थानीय लोगों के बीच में भाजपा को लेकर नाराजगी है. मंत्री ने नाराजगी दूर करने के लिए यहां पर जनसभा भी की. देखना यह है कि चुनाव परिणाम में मंत्री का मंत्र कितना असर डालता है. (MP Singrauli city council elections)

Singrauli triangular contest minister threw power
सिंगरौली त्रिकोणीय मुकाबले में प्रभारी मंत्री ने झोंकी ताकत
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 4:26 PM IST

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ग्राम पंचायतों से टूटकर देवसर विधानसभा क्षेत्र के दो नगर परिषद का गठन किया गया. जिसमें एक बरगवां तथा दूसरा सरई है. यहां सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. दूसरी ओर भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को खनिज मंत्री एवं सिंगरौली के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बरगवां नगर परिषद के कई वार्डों में जनसभा की और भाजपा को वोट देने की अपील की. (Singrauli triangular contest minister threw power)

खनिज मंत्री ने झोंकी ताकतः जिले के बरगवां नगर परिषद चुनाव के राजनीतिक समीकरण की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस पार्टी एवं आम आदमी पार्टी तीनों ही इस मुकाबले में दमखम दिखा रही हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक बरगवां में नगर परिषद का मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है. जिसके लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बरगवां नगर परिषद के कई वार्डों में चुनावी सभा कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. जनकल्याणकारी योजनाओं की बात रखते हुए कहा कि आने वाले समय में भाजपा सरकार में दोनों नगर परिषद का पूर्ण रूप से विकास हो सके इसी कारण दोनों को अलग किया गया है. इसीलिए सीएम की पहल पर नगर परिषद बनाए गए हैं. इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस पार्टी को एक परिवार की पार्टी भी बताया. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस या आम आदमी पार्टी चुनाव में कहीं टक्कर में नहीं है. जनता भाजपा को आशीर्वाद स्वरुप मतदान देने जा रही है. (MP Singrauli BJP was trying to persuade ruthless)

MP Local Body Election 2022: शाजापुर नगर पालिका और मक्सी नगर परिषद में BJP की जीत, भाजपाइयों ने निकाला विजय जुलूस

स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं से नाराज जनताः इस नगर परिषद बरगवां के चुनाव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कुछ नेताओं का जमकर विरोध भी हुआ है. लोगों की माने तो जनता इस बात से नाखुश है कि सरकार और विधायक होने के बावजूद जो विकास कार्य होने चाहिए थे, वह अब तक अधूरे हैं. भाजपा आखिरकार किस मुंह से वोट मांगने आई है.दूसरी ओर नाराजगी को दूर करने के लिए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह सांसद रीति पाठक समेत भाजपा के कई नेता इस चुनाव में रूठों को मनाकर नगर परिषद में बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि 27 सितंबर को होने वाले मतदान में जनता किसका साथ देती है. (MP Singrauli city council elections) (Singrauli triangular contest minister threw power)

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ग्राम पंचायतों से टूटकर देवसर विधानसभा क्षेत्र के दो नगर परिषद का गठन किया गया. जिसमें एक बरगवां तथा दूसरा सरई है. यहां सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. दूसरी ओर भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को खनिज मंत्री एवं सिंगरौली के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बरगवां नगर परिषद के कई वार्डों में जनसभा की और भाजपा को वोट देने की अपील की. (Singrauli triangular contest minister threw power)

खनिज मंत्री ने झोंकी ताकतः जिले के बरगवां नगर परिषद चुनाव के राजनीतिक समीकरण की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस पार्टी एवं आम आदमी पार्टी तीनों ही इस मुकाबले में दमखम दिखा रही हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक बरगवां में नगर परिषद का मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है. जिसके लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बरगवां नगर परिषद के कई वार्डों में चुनावी सभा कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. जनकल्याणकारी योजनाओं की बात रखते हुए कहा कि आने वाले समय में भाजपा सरकार में दोनों नगर परिषद का पूर्ण रूप से विकास हो सके इसी कारण दोनों को अलग किया गया है. इसीलिए सीएम की पहल पर नगर परिषद बनाए गए हैं. इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस पार्टी को एक परिवार की पार्टी भी बताया. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस या आम आदमी पार्टी चुनाव में कहीं टक्कर में नहीं है. जनता भाजपा को आशीर्वाद स्वरुप मतदान देने जा रही है. (MP Singrauli BJP was trying to persuade ruthless)

MP Local Body Election 2022: शाजापुर नगर पालिका और मक्सी नगर परिषद में BJP की जीत, भाजपाइयों ने निकाला विजय जुलूस

स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं से नाराज जनताः इस नगर परिषद बरगवां के चुनाव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कुछ नेताओं का जमकर विरोध भी हुआ है. लोगों की माने तो जनता इस बात से नाखुश है कि सरकार और विधायक होने के बावजूद जो विकास कार्य होने चाहिए थे, वह अब तक अधूरे हैं. भाजपा आखिरकार किस मुंह से वोट मांगने आई है.दूसरी ओर नाराजगी को दूर करने के लिए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह सांसद रीति पाठक समेत भाजपा के कई नेता इस चुनाव में रूठों को मनाकर नगर परिषद में बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि 27 सितंबर को होने वाले मतदान में जनता किसका साथ देती है. (MP Singrauli city council elections) (Singrauli triangular contest minister threw power)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.