सिंगरौली। कोरोना वायरस लगातार देश में अपने पैर पसार रहा है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिसके चलते सीएमएचओ आरपी पटेल ने एक टीम गठित की है. जो कोरोना वायरस के खिलाफ काम करेगी. वहीं अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है. जिससे किसी मरीज की जानकारी मिलने पर उसे अलग किया जा सके. इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9826136160 भी जारी किया गया है. जिससे कोरोना वायरस के बारे में जानकारी और मदद मिल सकेगी.
वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर केवीएस चौधरी ने 15 अप्रैल तक जिले में धारा 144 लागू कर दी है. जिससे लोग इकठ्ठा न हों. वहीं सभी चेक पोस्ट में बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे जिले को किसा प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके.
वहीं जिले में संचालित इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात कर्मचारियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही होटल और लॉजो में आने-जाने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.