सिंगरौली। रिलायंस कंपनी के प्लांट का कन्वेयर बेल्ट ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. इस बेल्ट से क्षेत्र में बहुत अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों को कान से संबंधित कई बीमारियां भी हो रही हैं.
रिलायंस कंपनी ने पावर प्लांट से लेकर कोल माइंस अम्लोरी तक 16 किमी लंबा कन्वेयर बेल्ट बनाया हुआ है. यह कन्वेयर बेल्ट जिन गांवों से होकर गुजरता है. वहां के ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें एक-दूसरे को सुनने में काफी समस्या होती है. वहीं कान से संबंधित समस्याएं आम हो गई हैं. हालात ये है कि, ग्रामीण न तो एक-दूसरे से बात कर पाते हैं और न ही रात में सो पाते हैं.
ग्रामीणों ने कई बार रिलायंस कंपनी के अधिकारियों से इसकी शिकायत की. लेकिन कंपनी ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की शिकायत की है.