सिंगरौली। सासन चौकी अंतर्गत नाबालिग के अपहरण और हत्या के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सासन चौकी घेराव के दौरान मौजूद लोगों ने चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने पुलिसकर्मियों पर मनमानी कार्रवाई का आरोप लगाया है. आलम अंसारी नाम के युवक ने अपने सहयोगियों की मदद से नाबालिग का अपहरण और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
10 जुलाई को मिले नर कंकाल को लेकर पीड़ित परिवार और तमाम स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका मानना है कि चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने आरोपियों के बचाव की कोशिश की है. एडिशनल एसपी प्रदीप सेंडे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे हुए आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
चौकी के सामने प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के बाद SP के नाम एडिशनल SP को ज्ञापन सौंपा. वहीं बीजेपी विधायक सुभाष वर्मा, आम आदमी पार्टी के नेता सहित बजरंग दल के लोगों ने कहा, आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए वर्ना वे उग्र आंदोलन करेंगे.