ETV Bharat / state

बेरहम टीचर ने मासूम को बनाया घण्टों मुर्गा, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश - children in Singrauli

सिंगरौली के देवसर में बच्चों की कड़ी सजा देने वाले टीचर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित छात्र अपने परिजन के साथ कलेक्टर के पास पहुंचा, जहां उसने कलेक्टर को अपनी पीड़ा सुनाई.

Order for action against teacher who punishes innocent children in Singrauli
कड़ी सजा देने वाले शिक्षक पर कार्रवाई के आदेश
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:38 PM IST

सिंगरौली। देवसर में बच्चों की कड़ी सजा देने वाले टीचर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित छात्र अपने परिजन के साथ कलेक्टर के पास पहुंचा, जहां उसने कलेक्टर को अपनी पीड़ा सुनाई, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

कड़ी सजा देने वाले शिक्षक पर कार्रवाई के आदेश
मामला देवसर बाजार में बस स्टैंड के पास मौजूद एमएम पब्लिक स्कूल का है, जहां कक्षा 2 के बच्चों से अंग्रेजी का पहाड़ा नहीं बनने पर शिक्षक ने उन्हें घंटों तक मुर्गा बना कर रखा, जिससे बच्चों के पैरों और आंखों में दिक्कत आने लगी, बच्चों के परिजनों को जब जानकारी हुई तो पहले उन्होंने थाने में शिकायत की लेकिन कार्रवाई न होने पर कलेक्टर के पास पहुंचे.

सिंगरौली। देवसर में बच्चों की कड़ी सजा देने वाले टीचर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित छात्र अपने परिजन के साथ कलेक्टर के पास पहुंचा, जहां उसने कलेक्टर को अपनी पीड़ा सुनाई, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

कड़ी सजा देने वाले शिक्षक पर कार्रवाई के आदेश
मामला देवसर बाजार में बस स्टैंड के पास मौजूद एमएम पब्लिक स्कूल का है, जहां कक्षा 2 के बच्चों से अंग्रेजी का पहाड़ा नहीं बनने पर शिक्षक ने उन्हें घंटों तक मुर्गा बना कर रखा, जिससे बच्चों के पैरों और आंखों में दिक्कत आने लगी, बच्चों के परिजनों को जब जानकारी हुई तो पहले उन्होंने थाने में शिकायत की लेकिन कार्रवाई न होने पर कलेक्टर के पास पहुंचे.
Intro:सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से 55 किलोमीटर दूर देवसर बाजार में बस स्टैंड के पास मौजूद M.M. पब्लिक स्कूल में क्लास 2 के छात्र मोहम्मद वारिश को महज इसलिए मुर्गा बनाया गया कि वह इंग्लिश में पहाड़ा नहीं सुना पाया , और छुट्टी होने तक मुर्गा बनने की क्रूर सजा से छात्र के आंखों में लाली आ गयी और घण्टो मुर्गा बनने से उसके पैरों में भी काफी दिक्कत है जिससे वह बीमार भी हो गया , टीचर के टॉर्चर से पीड़ित छात्र ने घर वालो को पूरी घटना बताई जिसके बाद परिजनों ने टीचर अरुण शुक्ला के खिलाफ थाना जियावन में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई , छात्र को स्कूल में मिली सजा से वह काफी दहशत में है , अन्य छात्र छात्राओं को भी मुर्गा बनाया जाता ।Body:दरअसल सिंगरौली जिले के देवसर तहसील के अंतर्गत टीचर के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से पीड़ित छात्र अपने परिजन के साथ कलेक्टर के पास सुनवाई में पहुंचा , जहां छात्र ने कलेक्टर को अपनी पीड़ा सुनाई , तत्काल जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं अब देखने वाली बात होगी कि स्कूल के टीचर और संचालक के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है या फिर जांच के नाम पर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जायेगा ।


बेरहम टीचर ने मासूम को बनाया घण्टों मुर्गा , इंग्लिश में पहाड़ा नहीं बताने पर मिली सजा
छुट्टी होने तक मुर्गा बनने से छात्र हुआ बीमार
आंखों और पैरों में हुई प्रॉब्लम
सुनवाई में छात्र को लेकर पहुंचे परिजन
DM में दिए जांच के आदेश



बाईट1 :--- मोहम्मद वारिश छात्र
2 :--- मोहम्मद यूसुफ दादा
3 :;;- KVSConclusion:
Last Updated : Feb 1, 2020, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.