सिंगरौली। देवसर में नवागत एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने पदभार ग्रहण करते ही यातायात को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सड़क पर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान एसडीओपी ने लोगों को यातायात व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और मास्क लगाने की हिदायत दी.
नवागत एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने जियावन बाजार में फ्लैग मार्च के बाद कर्मचारियों और स्थानीय पत्रकारों से बातचीत की. एसडीओपी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता देवसर में अवैध अतिक्रमण और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करना है. देवसर बाजार के बिगड़े हुए हालात और व्यवस्था को सुचारू बनाना है. एसडीओपी ने बताया कि शहर में नशीली दवा कोरेक्स की बिक्री होने की सूचना मिली है, जिसके खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी. योजनाबद्ध तरीके से धरपकड़ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही महिला संबंधित अपराधों और एसटी एससी एक्ट के अपराधों में प्रॉपर सुपरविजन और प्रीवेंशन हो सके इस पर काम किया जाएगा.