ETV Bharat / state

MP Panchayat Chunav: सिंगरौली में गजब की दावेदारी! एक सचिव, तीन पत्नियां, तीनों लड़ रही चुनाव, पति ने छोड़ा घर-गांव - पत्नियों को परेशानी नहीं तो कार्रवाई कैसे होगी

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक पंचायत सचिव की तीन पत्नियां हैं. दिलचस्प बात यह है कि तीनों पंचायत चुनाव लड़ रही हैं. पंचायत सचिव पर प्रचार के लिए तीनों पत्नियों का दबाव पड़ा, तो सुखराम सिंह ने अब घर ही नहीं बल्कि गांव भी छोड़ कुछ दिन के लिए रुखसत ले ली है.

Three wives of Singrauli Ghonghra Panchayat Secretary Sukhram Singh
सिंगरौली घोंघरा पंचायत सचिव सुखराम सिंह की तीन पत्नियां
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:32 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 10:04 PM IST

सिंगरौली। एमपी को वैसे ही अजब गजब नहीं कहा जाता है, यहां कारनामे भी अजब गजब तरीके के होते हैं. सिंगरौली में एक पंचायत सचिव की तीन पत्नियां है और तीनों पंचायत चुनाव लड़ रही हैं. जब तीनों पत्नियां नामांकन दाखिल करने पहुंची तो लोग हैरान रह गए. क्योकि पंचायत सचिव की तीनों पत्नियां एक साथ चुनावी रण में उतरी हैं. दो पत्नियां तो सरपंच पद के लिए आमने-सामने ही मैदान में हैं, जबकि तीसरी पत्नी जनपद सदस्य के लिए चुनाव में नामांकन दाखिल किया

एक सचिव की तीन पत्नियां तीनों लड़ रहीं चुनाव

इसमें किसी पत्नी को शिकायत नहीं है, अगर कोई शिकायत होती तो जरूर कार्यवाही की जाती. लेकिन किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है.

- आकाश सिंह, एसडीएम देवसर

Notice to Secretary against Hindu Act
हिन्दू अधिनियम के विरुद्ध सचिव को नोटिस

सचिव की तीनों पत्नियां लड़ रहीं चुनाव: सिंगरौली की जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत घोंघरा पंचायत के सचिव सुखराम सिंह की तीन पत्नियां है. सुखराम ने अपनी पहली पत्नी को देवसर जनपद सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कराया है, तो वहीं दूसरी पत्नी कुसुमकली व गीता सिंह को अलग-अलग ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल कराया है. अब इस मामले में एक नया मोड़ तब आ गया, जब जनपद सीईओ बिके सिंह ने हिन्दू अधिनियम के विरुद्ध जाकर तीनों को दस्तावेज में पत्नी बताने को लेकर नोटिस थमा दिया. हालांकि अभी तक नामांकन खारिज नहीं किया गया है. जिसने रिटर्निंग अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है.

Bhopal Mayor Election : कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल करोड़पति हैं, लेकिन नगदी केवल 75 हजार

अलग-अलग घरों में रहती हैं तीनों: आशिक मिजाज पंचायत सचिव सुखराम सिंह की पहली शादी 30 वर्ष पूर्व कुसुम कली सिंह से हुई थी. उसके बाद 10 साल पहले उसने गीता सिंह से दूसरी शादी की थी. जबकि तीसरी शादी उर्मिला सिंह से 2 साल पहले की है. जानकारी के अनुसार तीनों पत्नियां एक ही गांव में अलग-अलग घरों में रहती हैं.

सिंगरौली। एमपी को वैसे ही अजब गजब नहीं कहा जाता है, यहां कारनामे भी अजब गजब तरीके के होते हैं. सिंगरौली में एक पंचायत सचिव की तीन पत्नियां है और तीनों पंचायत चुनाव लड़ रही हैं. जब तीनों पत्नियां नामांकन दाखिल करने पहुंची तो लोग हैरान रह गए. क्योकि पंचायत सचिव की तीनों पत्नियां एक साथ चुनावी रण में उतरी हैं. दो पत्नियां तो सरपंच पद के लिए आमने-सामने ही मैदान में हैं, जबकि तीसरी पत्नी जनपद सदस्य के लिए चुनाव में नामांकन दाखिल किया

एक सचिव की तीन पत्नियां तीनों लड़ रहीं चुनाव

इसमें किसी पत्नी को शिकायत नहीं है, अगर कोई शिकायत होती तो जरूर कार्यवाही की जाती. लेकिन किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है.

- आकाश सिंह, एसडीएम देवसर

Notice to Secretary against Hindu Act
हिन्दू अधिनियम के विरुद्ध सचिव को नोटिस

सचिव की तीनों पत्नियां लड़ रहीं चुनाव: सिंगरौली की जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत घोंघरा पंचायत के सचिव सुखराम सिंह की तीन पत्नियां है. सुखराम ने अपनी पहली पत्नी को देवसर जनपद सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कराया है, तो वहीं दूसरी पत्नी कुसुमकली व गीता सिंह को अलग-अलग ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल कराया है. अब इस मामले में एक नया मोड़ तब आ गया, जब जनपद सीईओ बिके सिंह ने हिन्दू अधिनियम के विरुद्ध जाकर तीनों को दस्तावेज में पत्नी बताने को लेकर नोटिस थमा दिया. हालांकि अभी तक नामांकन खारिज नहीं किया गया है. जिसने रिटर्निंग अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है.

Bhopal Mayor Election : कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल करोड़पति हैं, लेकिन नगदी केवल 75 हजार

अलग-अलग घरों में रहती हैं तीनों: आशिक मिजाज पंचायत सचिव सुखराम सिंह की पहली शादी 30 वर्ष पूर्व कुसुम कली सिंह से हुई थी. उसके बाद 10 साल पहले उसने गीता सिंह से दूसरी शादी की थी. जबकि तीसरी शादी उर्मिला सिंह से 2 साल पहले की है. जानकारी के अनुसार तीनों पत्नियां एक ही गांव में अलग-अलग घरों में रहती हैं.

Last Updated : Jun 17, 2022, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.