ETV Bharat / state

Singrauli MP Crime News कंटेनर से चोरी 48 लाख के एल्मुनियम तार के साथ 10 लाख रुपये नगद जब्त - सिंगरौली पुलिस तार बरामद किया

सिंगरौली पुलिस ने कंटेनर से चोरी हुए 48 लाख का एल्मुनियम तार बरामद किया है. साथ ही 10 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं. शेष माल कानपुर में खुर्दखुर्द कर दिया गया है, जिसकी बरामदगी का प्रयास पुलिस कर रही है. कंटेनर चालक ने ही चोरी की साजिश रची. इस मामले में एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है. Rs 10 lakh cash seized, Aluminum worth 48 lakh stolen, Recovered singrauli police

Aluminum worth 48 lakh stolen
कंटेनर से चोरी 48 लाख का एल्मुनियम
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:12 AM IST

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में स्थित हिंडाल्को कंपनी से 28 टन से ज्यादा एल्मुनियम तार लेकर ट्रक चालक बीती 21अगस्त को अहदाबाद के लिये माल लोड करके निकला था. उसे 27 अगस्त को माल लेकर अहमदाबाद पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुँचा. वह बीच मे ही साजिश रचकर माल बेचने की फिराक में था. ट्रांसपोर्टर ने कई बार उससे संपर्क करना चाहा लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने बरगवां थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच की.

ऐसे हुआ खुलासा : पुलिस जांच में पता चला कि चालक के साथ उसका एक दोस्त रहता था, जो हिंडाल्को कंपनी के गेट 1 के पास रहता था. इसी आधार पर पुलिस ने उससे मिलने जुलने वाले लोगों की जानकारी हासिल की. पुलिस जांच में एक और कबाड़ी का नाम सामने आया. इसके अलावा पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर भी चेक पोस्ट पर चेक किया तो पता चला कि उक्त नंबर की गाड़ी बार्डर सीमा पार ही नहीं की है. पुलिस ने कबाड़ी जितेंद्र मौर्या को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. उसने चोरी के मामले का खुलासा कर दिया

UP STF Raid Singrauli सिंगरौली में डीजल माफिया पर यूपी एसटीएफ का शिकंजा, सरगना सहित 6 गिरफ्तार, 8 लाख कैश बरामद

शेष माल की बरामदगी के प्रयास : पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर पुछताछ की तब जितेंद्र मौर्य पिता फूलचंद मौर्या उम्र 32 वर्ष हाल खनहना थाना मोरवा जिला सिंगरौली ने पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वाहन से 28 टन एलुमिनियम तार उसके पास बरगवां के दलाल द्वारा लाया गया था. जिसे मौर्या द्वारा दलाल को 3 लाख देकर माल को कानपुर बिक्री हेतु भिजवा दिया गया था. शेष पैसे कानपुर की पार्टी से लिया जाना बताया. कबाड़ी मौर्या के बताए स्थान कबाड़ दुकान से 4 टन एवं शेष माल कानपुर से इस तरह से करीब 17.6 टन कीमती 48 लाख तथा 10 लाख नगद बरामद किया. शेष माल कानपुर की पार्टी द्वारा खुर्द खुर्द कर दिया गया है, जिसकी बरामदगी का प्रयास पुलिस कर रही है. Rs 10 lakh cash seized, Aluminum worth 48 lakh stolen, Recovered singrauli police

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में स्थित हिंडाल्को कंपनी से 28 टन से ज्यादा एल्मुनियम तार लेकर ट्रक चालक बीती 21अगस्त को अहदाबाद के लिये माल लोड करके निकला था. उसे 27 अगस्त को माल लेकर अहमदाबाद पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुँचा. वह बीच मे ही साजिश रचकर माल बेचने की फिराक में था. ट्रांसपोर्टर ने कई बार उससे संपर्क करना चाहा लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने बरगवां थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच की.

ऐसे हुआ खुलासा : पुलिस जांच में पता चला कि चालक के साथ उसका एक दोस्त रहता था, जो हिंडाल्को कंपनी के गेट 1 के पास रहता था. इसी आधार पर पुलिस ने उससे मिलने जुलने वाले लोगों की जानकारी हासिल की. पुलिस जांच में एक और कबाड़ी का नाम सामने आया. इसके अलावा पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर भी चेक पोस्ट पर चेक किया तो पता चला कि उक्त नंबर की गाड़ी बार्डर सीमा पार ही नहीं की है. पुलिस ने कबाड़ी जितेंद्र मौर्या को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. उसने चोरी के मामले का खुलासा कर दिया

UP STF Raid Singrauli सिंगरौली में डीजल माफिया पर यूपी एसटीएफ का शिकंजा, सरगना सहित 6 गिरफ्तार, 8 लाख कैश बरामद

शेष माल की बरामदगी के प्रयास : पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर पुछताछ की तब जितेंद्र मौर्य पिता फूलचंद मौर्या उम्र 32 वर्ष हाल खनहना थाना मोरवा जिला सिंगरौली ने पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वाहन से 28 टन एलुमिनियम तार उसके पास बरगवां के दलाल द्वारा लाया गया था. जिसे मौर्या द्वारा दलाल को 3 लाख देकर माल को कानपुर बिक्री हेतु भिजवा दिया गया था. शेष पैसे कानपुर की पार्टी से लिया जाना बताया. कबाड़ी मौर्या के बताए स्थान कबाड़ दुकान से 4 टन एवं शेष माल कानपुर से इस तरह से करीब 17.6 टन कीमती 48 लाख तथा 10 लाख नगद बरामद किया. शेष माल कानपुर की पार्टी द्वारा खुर्द खुर्द कर दिया गया है, जिसकी बरामदगी का प्रयास पुलिस कर रही है. Rs 10 lakh cash seized, Aluminum worth 48 lakh stolen, Recovered singrauli police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.