सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में नगर परिषद चुनाव प्रचार को लेकर सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां तन मन धन से चुनाव प्रचार में लग गई हैं. मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शनिवार को सिंगरौली पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका जाेरदार स्वागत किया. इतना ही नहीं दस किलोमीटर लंबी बाइक रैली में साथ चलकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ उनका उत्साहवर्धन किया. सिंगरौली में नगर परिषद चुनाव की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. सिंगरौली में दो नए नगर परिषद बने हैं. एक बरगवां दूसरा सरई. इन दोनों ही जगह बीडी शर्मा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. (MP news Singrauli)
ये भी पढ़ें: MP BJP भोपाल में पदाधिकारियों की बैठक कल, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी जामवाल करेंगे चर्चा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सिंगरौली में दोपहर दो बजे भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नगर परिषद में 15 15 वार्ड हैं. उत्साहवर्धन करते हुए आगे कहा कि सभी एकजुट होकर हर वार्ड में विजय पताका फहराकर नगर परिषद में अपना अध्यक्ष बनाएं. ऐसी जीत से ही विकास की गति को और तेज किया जा सकेगा. यदि ऐसा हुआ तो सिंगरौली विकास के पथ पर नया कीर्तिमान रच सकेगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में सिंगरौली विकास का हब बनने जा रहा है. रेल लाइन, मेडिकल कॉलेज या अन्य कालेज हो केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है. हमारी सरकार समाज के पिछड़े वंचित लोगों को अधिकार दिलाने के लिए आपके द्वार का कार्यक्रम चला रही है. जिससे हर किसी का कल्याण हो रहा है. (BD Sharma Start Election campain in Singrauli)
पिछले चुनावों में हुई है भाजपा की करारी हारः भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले सिंगरौली जिले की तीन विधानसभा सीट पर भाजपा के विधायक काबिज रहे हैं. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा पार्षद भी भाजपा के जीते थे. बावजूद इसके नगर निगम के मेयर चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा जिला पंचायत तथा तीन जनपद पंचायत में भाजपा की शर्मनाक हार पर प्रदेश भर में मंथन चल रहा है. अब नगर परिषद में भाजपा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती जिसके लिए चुनाव प्रचार का आगाज करने को प्रदेश के अध्यक्ष बीडी शर्मा शनिवार को ही सिंगरौली पहुंच गए थे. रैली और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा शुरु की गई योजनाओं को गिनाया. साथ ही कहा कि दोनों चुनाव में सभी वार्डों में जीत दर्जकर भारतीय जनता पार्टी दोनों नगर परिषद में अपना अध्यक्ष देगी. जिससे विकास की गति और तेज होगी. कांग्रेस पार्टी एवं अन्य राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के आसपास भी नहीं दिखेंगे. इस चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को एकतातरफा समर्थन देकर जीत देगी. (Singrauli 10 Km Bike rally Motivate Party worker)