सिंगरौली। सिंगरौली में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है. 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सहायक उपनिरीक्षक. पकड़े गए उपनिरीक्षक चोरी का प्रकरण दर्ज करने बदले में रिश्वत मांग रहे थे. रीवा लोकायुक्त की कार्यवाही में उसकी गिरफ्तारी हुई है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बार फिर खाकी के दामन पर दाग लगा है. भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर लोकायुक्त पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 7:30 बजे लोकायुक्त ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया. सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक डीआर सिंह को रीवा लोकायुक्त ने पक्की सूचना के आधार पर पकड़ा है. (sigrauli Asi again dent khaki)
क्या है पूरा मामलाः सिंगरौली जिले के कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक डीआर सिंह ने प्रहलाद शाह से चोरी का मामला दर्ज करने के बदले में पहले 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिससे परेशान होकर युवक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी थी. रविवार की शाम को जब युवक प्रहलाद शाह कोतवाली थाना क्षेत्र के परसोना स्थित अपनी दुकान पर 60 हजार की रकम में से 40 हजार नकद रुपये सहायक उपनिरीक्षक को देने लगा. ठीक उसी वक्त रीवा लोकायुक्त DSP राजेश पाठक के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने सहायक उपनिरीक्षक डीआर सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. सहायक उपनिरीक्षक को सर्किट हाउस ले जाकर लोकायुक्त पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. ( Asi red handed caught by lokayukt)
दबंग को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को महिलाओं ने लाठी-डंडों से धुना, देखें VIDEO
क्या बोले DSP राजेश पाठकः पूरे मामले को लेकर रीवा लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि खाद बीज की दुकान चलाने वाले युवक प्रहलाद शाह ने शिकायत की थी. उसके दुकान में हुई चोरी के प्रकरण को दर्ज करने के लिए कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक उनसे पैसे मांग रहे हैं. जिसके बाद यह कार्यवाही की गई. अभी भी पूरे मामले की जांच चल रही है.