सिंगरौली (Agency, PTI)। प्रवर्तन निदेशालय के समन की अवहेलना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सिंगरौली पहुंच गए. सिंगरौली में केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो किया. केजरीवाल आप के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं. सिंगरौली से आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में दोनों सीएम ने गुरुवार दोपहर को रोड शो किया. दोनों सीएम को देखने के लिए रोड शो में काफी भीड़ उमड़ी. बता दें कि आम आदमी पार्टी को सिंगरौली से विधानसभा चुनाव में काफी उम्मीदें हैं. Kejriwal Road Show Singrauli
केजरीवाल ने की नोटिस वापस लेने की मांग : दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने केजरीवाल को पेश होना था. लेकिन उन्होंने इसके बजाय एजेंसी को पत्र लिखकर नोटिस वापस लेने की मांग की. इसमें दावा किया गया था कि यह अवैध है. ये समन राजनीति से प्रेरित है. वहीं, गुरुवार को केजरीवाल ने सिंगरौली से पार्टी उम्मीदवार और आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के लिए रोड शो में हिस्सा लिया. रानी अग्रवाल सिंगरौली शहर की मेयर भी हैं. उन्होंने पिछले साल बीजेपी और कांग्रेस के प्रभुत्व वाले राज्य में आश्चर्यचकित करते हुए मेयर का चुनाव जीता था. Kejriwal Road Show Singrauli
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था : बता दें कि ईडी ने गुरुवार 2 नवंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुलाया था. इधर, आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. केजरीवाल के रोड शो में काफी भीड़ देखने को मिली. केजरीवाल ने रोड शो राज कमल होटल से माजन मोड़ तक किया. कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया. केजरीवाल को देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं. Kejriwal Road Show Singrauli