सिंगरौली/अलीराजपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत देव सिंह ने कहा कि इस बार मध्यप्रप्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने जनता के दिल में जगह बनाई है. इसके साथ ही सिंगरौली जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. विंध्य जीतकर पूर्ण बहुमत से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. जनता तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी हर्षोल्लाह से है.
अलीराजपुर में कांग्रेस की रैली : अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल की महारैली एवं आमसभा में ग्रामीणों ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओ का जनसैलाब उमड़ा. आलम यह था कि नगर के चारों ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला. रैली मे हजारों की संख्या में ग्रामीणजन और कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साह उमंग के साथ शिरकत करते हुए ढोल-मांदल की थाप पर जमकर थिरके. रैली में कांग्रेस की महत्वाकांक्षी नारी सम्मान योजना का भी असर देखने को मिला, जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाओ ने भी अपनी सहभागिता की.
ये खबरें भी पढ़ें... |
ये नेता रहे मौजूद : इस अवसर पर पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार, दाहोद की पूर्व सांसद प्रभा बेन, छोटा उदयपुर नगरपालिका अध्यक्ष संग्राम भाई राठवा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी प्रभु प्रकाश राठौड़, सह प्रभारी मधु हिरोड़कर, अलीराजपुर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल, जोबट कांग्रेस प्रत्याशी सेना पटेल, अलीराजपुर विधानसभा आब्वर्जर विक्रांत चौहान, जोबट विधानसभा आब्वर्जर ज्योति खन्ना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.