ETV Bharat / state

BJP Leader Slippery Tongue: चुनावी मौसम में नेताजी की फिसलती जुबान, बोले- BJP ने दी बीमार होने की दवा, फिर बनवाइए सरकार - सिंगरौली से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास शाह

Singrauli Viral Video: एमपी चुनाव 2023 के पहले सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी का गुणगान कर रहे हैं, फिलहाल ऐसे ही एक सिंगरौली के बीजेपी प्रत्याशी जब सरकार की तारीफ कर रहे थे तो उनकी जुबान फिसल गई और वे कह गए कि भाजपा ने बीमार होने की दवा दी है, आप वोट देकर फिर बहुमत से सरकार बनवाइए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 11:01 AM IST

चुनावी मौसम में नेताजी की फिसलती जुबान

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगरौली से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास शाह की मीडिया से बात करते हुए जुबान फिसल गई. इस वीडियो में बीजेपी नेता को ये कहते हुए देखा जा सकता है कि "भाजपा की सरकार ने जनता को बीमार होने की दवा भी दी गई."

बीजेपी ने लोगों को दी बीमार होने की दवा: जानकारी के अनुसार ये वीडियो सिंगरौली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी का है. जब वे नामांकन दाखिल करने के लिए गए थे, उसी वक्त मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनानी शुरु कर दीं. इस दौरान सरकार की खूबियां गिनाते-गिनाते पहले तो सब ठीक था, लेकिन बाद में नेताजी की जुबान फिसल गई और वे ये कह गए कि "बीजेपी सरकार ने लोगों को बीमार होने की दवा दी है, इसलिए पार्टी को वोट करें और बहुमत से भाजपा को जिताकर सरकार बनाएं." फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया सुर्खियां बटोर रहा है.

Also Read:

कहीं बीजेपी के लिए मुसीबत ना बन जाए वीडियो: अभी कुछ दिनों पहले ही एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे भिंड के लहार को लाहौर बोल गए थे. उस दौरान सीएम ने कहा था कि "मैं लाहौर का विकास करते रहना चाहता हूं." सीएम के वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, फिलहाल अब एमपी चुनाव 2023 के ठीक पहले बीजेपी प्रत्याशी का ये वीडियो कहीं भाजपा के लिए मुसीबत ना बन जाए.

चुनावी मौसम में नेताजी की फिसलती जुबान

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगरौली से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास शाह की मीडिया से बात करते हुए जुबान फिसल गई. इस वीडियो में बीजेपी नेता को ये कहते हुए देखा जा सकता है कि "भाजपा की सरकार ने जनता को बीमार होने की दवा भी दी गई."

बीजेपी ने लोगों को दी बीमार होने की दवा: जानकारी के अनुसार ये वीडियो सिंगरौली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी का है. जब वे नामांकन दाखिल करने के लिए गए थे, उसी वक्त मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनानी शुरु कर दीं. इस दौरान सरकार की खूबियां गिनाते-गिनाते पहले तो सब ठीक था, लेकिन बाद में नेताजी की जुबान फिसल गई और वे ये कह गए कि "बीजेपी सरकार ने लोगों को बीमार होने की दवा दी है, इसलिए पार्टी को वोट करें और बहुमत से भाजपा को जिताकर सरकार बनाएं." फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया सुर्खियां बटोर रहा है.

Also Read:

कहीं बीजेपी के लिए मुसीबत ना बन जाए वीडियो: अभी कुछ दिनों पहले ही एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे भिंड के लहार को लाहौर बोल गए थे. उस दौरान सीएम ने कहा था कि "मैं लाहौर का विकास करते रहना चाहता हूं." सीएम के वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, फिलहाल अब एमपी चुनाव 2023 के ठीक पहले बीजेपी प्रत्याशी का ये वीडियो कहीं भाजपा के लिए मुसीबत ना बन जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.