सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगरौली से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास शाह की मीडिया से बात करते हुए जुबान फिसल गई. इस वीडियो में बीजेपी नेता को ये कहते हुए देखा जा सकता है कि "भाजपा की सरकार ने जनता को बीमार होने की दवा भी दी गई."
बीजेपी ने लोगों को दी बीमार होने की दवा: जानकारी के अनुसार ये वीडियो सिंगरौली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी का है. जब वे नामांकन दाखिल करने के लिए गए थे, उसी वक्त मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनानी शुरु कर दीं. इस दौरान सरकार की खूबियां गिनाते-गिनाते पहले तो सब ठीक था, लेकिन बाद में नेताजी की जुबान फिसल गई और वे ये कह गए कि "बीजेपी सरकार ने लोगों को बीमार होने की दवा दी है, इसलिए पार्टी को वोट करें और बहुमत से भाजपा को जिताकर सरकार बनाएं." फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया सुर्खियां बटोर रहा है.
कहीं बीजेपी के लिए मुसीबत ना बन जाए वीडियो: अभी कुछ दिनों पहले ही एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे भिंड के लहार को लाहौर बोल गए थे. उस दौरान सीएम ने कहा था कि "मैं लाहौर का विकास करते रहना चाहता हूं." सीएम के वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, फिलहाल अब एमपी चुनाव 2023 के ठीक पहले बीजेपी प्रत्याशी का ये वीडियो कहीं भाजपा के लिए मुसीबत ना बन जाए.