ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: मैदान में उतरी AAP, सिंगरौली में भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना - सिंगरौली आप बैठक

आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर गई हैं. अब ने भी 'आप' अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली में बैठक रखी. इसमें महापौर रानी अग्रवाल पहुंचीं, जिन्होंने कांग्रेस, बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

mp assembly election 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 4:03 PM IST

सिंगरौली। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी दलों की ताबड़तोड़ बैठक जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने पूरे मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान में तेजी ला दी है. इसके अंतर्गत चुरहट विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सिंगरौली में 'आप' की तरफ से महापौर की सीट हासिल करने वाली रानी अग्रवाल पहुंचीं. यहां चुरहट विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने नेता अनेद्र मिश्रा राजन के नेतृत्व में उनकी अगुवाई की.

singrauli aap baithak reach mayor rani agarwal
सिंगरौली आप बैठक मेयर रानी अग्रवाल पहुंचीं

आजादी की लड़ाई की तरह लड़ें चुनाव: रानी अग्रवाल ने कहा कि, "हम सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह लड़ाई अकेले नहीं लड़ी जा सकती है. इसमें आप सभी का सहयोग बहुत आवश्यक है. देश की आजादी के लिए भी सभी को एक होना पड़ा था. उसी तरह व्यवस्था परिवर्तन भी आजादी से कम नहीं है, इसलिए इसे आजादी की लड़ाई की तरह ही हमें लड़ना पड़ेगा."

MP Assembly Election 2023: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर कहीं फंस तो नहीं गये शिवराज, गले की फांस न बन जाये बेरोजगारी

एमपी की सभी सीटों से लड़ेगी आप: सिंगरौली की महापौर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, "मध्यप्रदेश में हम सभी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं और पूरी ताकत के साथ लड़ना है. हमारी पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर की पार्टी हो गई है, हमने लगातार प्रगति की है. पहले दिल्ली फिर पंजाब और फिर गुजरात में हुए चुनाव में भी हमने 12 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर प्राप्त किए हैं. आप सब लोगों की मेहनत है कि हम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी कायम रखना है. एमपी के चुनाव में हमें सत्ता नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़नी है. हमें मध्य प्रदेश को भी दिल्ली की तरह सर्व सुविधा संपन्न बनाने के लिए जी जान लगा देना है."

MP Assembly election 2023: चंबल में बिछी चुनावी बिसात, जानें शह और मात के खेल में कांग्रेस की पहली चाल

दोनों पार्टी लोगों से कर रही है ठगी: अनेद्र मिश्र राजन ने कहा कि, "चुरहट के युवाओं ने दोनों पार्टियों के नेताओं का विकास देख लिया है और वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, लेकिन अब चुरहट के युवाओं के पास विकल्प है. ये ऑप्शन सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहा है. आज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए युवाओं की संख्या बता रही है कि, हमारा कुनबा बढ़ रहा है और अब सभा कार्यालय में नहीं स्टेडियम में रखनी पड़ेगी." उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "दोनों पार्टियों ने अपने चुनिंदा नेताओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. सार्वजनिक कामों की तरफ इन दोनों नेताओं का ध्यान नहीं गया, लेकिन अब युवा इस चुनाव में इसका जवाब देगा." हालांकि यह पहली बार है जब भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई बड़ा चेहरा मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है. आम आदमी पार्टी से भाजपा के पूर्व सांसद के बेटे आनंद मिश्रा चुनाव लड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं, जिसका शंखनाद हो चुका है.

सिंगरौली। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी दलों की ताबड़तोड़ बैठक जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने पूरे मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान में तेजी ला दी है. इसके अंतर्गत चुरहट विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सिंगरौली में 'आप' की तरफ से महापौर की सीट हासिल करने वाली रानी अग्रवाल पहुंचीं. यहां चुरहट विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने नेता अनेद्र मिश्रा राजन के नेतृत्व में उनकी अगुवाई की.

singrauli aap baithak reach mayor rani agarwal
सिंगरौली आप बैठक मेयर रानी अग्रवाल पहुंचीं

आजादी की लड़ाई की तरह लड़ें चुनाव: रानी अग्रवाल ने कहा कि, "हम सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह लड़ाई अकेले नहीं लड़ी जा सकती है. इसमें आप सभी का सहयोग बहुत आवश्यक है. देश की आजादी के लिए भी सभी को एक होना पड़ा था. उसी तरह व्यवस्था परिवर्तन भी आजादी से कम नहीं है, इसलिए इसे आजादी की लड़ाई की तरह ही हमें लड़ना पड़ेगा."

MP Assembly Election 2023: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर कहीं फंस तो नहीं गये शिवराज, गले की फांस न बन जाये बेरोजगारी

एमपी की सभी सीटों से लड़ेगी आप: सिंगरौली की महापौर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, "मध्यप्रदेश में हम सभी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं और पूरी ताकत के साथ लड़ना है. हमारी पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर की पार्टी हो गई है, हमने लगातार प्रगति की है. पहले दिल्ली फिर पंजाब और फिर गुजरात में हुए चुनाव में भी हमने 12 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर प्राप्त किए हैं. आप सब लोगों की मेहनत है कि हम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी कायम रखना है. एमपी के चुनाव में हमें सत्ता नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़नी है. हमें मध्य प्रदेश को भी दिल्ली की तरह सर्व सुविधा संपन्न बनाने के लिए जी जान लगा देना है."

MP Assembly election 2023: चंबल में बिछी चुनावी बिसात, जानें शह और मात के खेल में कांग्रेस की पहली चाल

दोनों पार्टी लोगों से कर रही है ठगी: अनेद्र मिश्र राजन ने कहा कि, "चुरहट के युवाओं ने दोनों पार्टियों के नेताओं का विकास देख लिया है और वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, लेकिन अब चुरहट के युवाओं के पास विकल्प है. ये ऑप्शन सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहा है. आज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए युवाओं की संख्या बता रही है कि, हमारा कुनबा बढ़ रहा है और अब सभा कार्यालय में नहीं स्टेडियम में रखनी पड़ेगी." उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "दोनों पार्टियों ने अपने चुनिंदा नेताओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. सार्वजनिक कामों की तरफ इन दोनों नेताओं का ध्यान नहीं गया, लेकिन अब युवा इस चुनाव में इसका जवाब देगा." हालांकि यह पहली बार है जब भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई बड़ा चेहरा मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है. आम आदमी पार्टी से भाजपा के पूर्व सांसद के बेटे आनंद मिश्रा चुनाव लड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं, जिसका शंखनाद हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.