सिंगरौली। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नशीली कफ सिरप बेचने वाले गिरोह का चितरंगी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. जिनसे भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मुखबिर से सूचना मिलते ही चितरंगी पुलिस हरकत में आई, और इस गोरखधंधे के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके पहले भी प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था, वहीं आज चितरंगी पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की सप्लाई करने वाले बदमाश को 70 सीसी नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया. गोली और कफ सिरप का नशा करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. खासकर नाबालिग इसका ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले दिनों पुलिस ने इसी के चलते अभियान चलाया था, और नशे के सौदागरों को जेल भेजा था.
धार जिले के सरदारपुर में आदर्श आचार संहिता के चलते अवैध शराब माफिया पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. विशेष अभियान के तहत 19 अक्टूबर को गश्त के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया और आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर ने कार्रवाई की, और ग्राम मवड़ी-गुमानपुरा प्राथमिक शाला के बाथरूम के बाहर से 50 पेटी बीयर और विदेशी शराब जब्त की है. ये अभियान धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत कुमार धनोरा के मार्गदर्शन में किया गया है.
मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जब्त शराब की कीमत करीब 84 हजार रुपए बताई जा रही है. इस कार्रवाई में सरदारपुर सर्किल के सभी स्टाफ मौजूद रहे.