सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में शनिवार की सुबह मोरवा थाना क्षेत्र के जंगल में नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है मोरवा जयंत मुख्य मार्ग से अंदर जंगल के बीच में नर कंकाल मिला है, चरवाहे के द्वारा दिए गए सूचना पर पहुंची मोरवा थाना पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है यह नर कंकाल 35 से 40 वर्ष के अधेड़ का है, जो लगभग 1 महीने पुराना हो सकता है. घटना की सूचना पर मोरवा थाना प्रभारी यूपी सिंह अपने दल बल समेत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
पहले भी चरवाहे ने की थी शिकायत: प्राप्त जानकारी के अनुसार "शनिवार सुबह एनसीएल के सिक्योरिटी गार्ड ने डायल 100 फोन कर सूचना दी की कांटा मोड़ से आगे सिंगरौली जयंत मार्ग पर रोड से करीब आधा किलोमीटर अंदर जंगल के बीच एक अधेड़ का नर कंकाल पड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी को दी. जिसके बाद उनके निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए हैं.
पुलिस के अनुसार, नर कंकाल करीब 1 माह पुराना है, इसकी सूचना पूर्व में भी एक चरवाहे ने एनसीएल सिक्योरिटी को दी थी, जिसके बाद उन्होंने शव को तलाश करने का प्रयत्न भी किया था, परंतु उस समय उनकी नजर में शव पर नहीं पड़ी थी. फिलहाल आज पुनः बकरी चरा रहे चरवाहे में सिक्योरिटी गार्ड को नर कंकाल दिखाया,जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
Crime की अन्य खबरें यहां पढ़ें: |
मामले की जांच में जुटी सिंगरौली पुलिस: मोरवा पुलिस ने हत्या की आशंका न जताते हुए बताया कि "प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है 35 से 40 वर्ष के बीच का व्यक्ति पेड़ की छांव में बैठा रहा होगा और वही उसकी मौत हो गई होगी. इसके बाद जानवरों द्वारा उसके कंकाल को नोचा होगा, क्योंकि उसकी हड्डियां जगह-जगह पड़ी थी. फिर भी मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा."