सिंगरौली। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इन्हीं तैयारियों को परखने के लिए कलेक्ट्रेट कॉलोनी में मॉकड्रिल किया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम शामिल रहा.
जिला प्रशासन द्वारा सभी एक्टिविटी की गई, इस दौरान लोगों को लाउड स्पीकर के माध्यम से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी दी गई.
कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं. प्रशासन द्वारा पॉजिटिव मरीज के पाए जाने पर जो-जो एक्टिविटी शामिल होती है, उसका अभ्यास किया गया.