सिंगरौली। लॉकडाउन के बीच कोटा में फंसे बच्चों को कल वापस लाया गया. जिनकी बैढ़न स्थित राजमाता स्टेडियम में उनके परिजनों के साथ अच्छी तरह से जांच की गई. इसके साथ ही, जिस बस से बच्चों को कोटा से यहां तक लाया गया, उसे भी पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया. वहीं कलेक्टर के निर्देश पर कोटा से आए बच्चों को उनके घरों में ही पूरी तरह से क्वारंटीन किया गया है. इसके लिए उनके घरों में बाहर से ताला लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
कलेक्टर केवीएस चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, वे पूर्ण रूप से होम क्वारेंटीन के आदेश का पालन कराएं व कोटा से आए हुए बच्चों व परिजनों को घर में क्वारंटाइन करना सुनिश्चित करें. साथ ही इन छात्रों के घर मे बाहर से ताला लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे वे 14 दिन तक घर से बाहर न जा पाएं. इस दौरान यदि उन्हें किसी चीज की आवश्यकता होती है तो वे 104 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
वहीं सभी छात्रों के घर के बाहर होम क्वारंटाइन का स्टीकर भी लगाया जा रहा है. जिससे कोई बाहरी व्यक्ति भी इस घर में न आए. इसके अलावा आदेश का पालन न करने वाले छात्रों व उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश हैं. बता दें कि जिले में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. इस लिए प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है. जिससे जिले को कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके.