सिंगरौली। जिले में विधायक राम लल्लू वैश्य के मुख्य अतिथि में एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय की उपस्थिति में ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. समारोह के दौरान 65 महिला स्व-सहायता समूहों को 65 लाख रूपये का ऋण वितरण नगद साख सीमा के तहत किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री के उद्वोधन को टेलीकास्ट के माध्यम से सुना गया.
इस मौके पर लाभान्वित समूहों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि विधायक रामलल्लू वैश्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकताओं में से एक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. सरकार के द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है. वहीं सब्जी की खेती बकरी पालन, मुर्गी पालन, सिलाई मशीन सहित विभिन्न कार्याें हेतु सहायता राशि बैंकों से प्रदान कराया जा रहा है और उन्हें आत्म निर्भर बनाने को लेकर क्रेडिट कैंपा चलाए जा रहे हैं.