सिंगरौली। जिले में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी की नाक के नीचे अवैध पैथोलॉजी संचालित हो रही हैं. लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते ऐसी लैब पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पा रही.
- जानकारी नहीं होने का बहाना बना रहे CMHO
दरअसल सिंगरौली जिले के बैढन ब्लॉक सहित पूरे जिले में सैंकड़ों पैथोलॉजी अवैध रूप से चल रहे हैं इन सबके बावजूद सीएमएचओ खामोश हैं. ऐसा नहीं है कि सीएमएचओ साहब को इस बात की जानकारी नहीं है. सीएमएचओ को बखूबी पता है कि सिंगरौली जिले में कितने अवैध रूप से पैथोलॉजी चल रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही. छोटी मोटी कार्रवाई के जरिए सिर्फ खानापूरी की जा रही है. जिसके चलते सिंगरौली जिले में रहने वाले लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. वहीं जब सीएमएचओ को इन अवैध पैथोलॉजी लैब को लेकर जानकारी मांंगी गई तो उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही जांच कराई जाएगी.