सिंगरौली। जिले के जनपंद पंचायत बैढ़न स्थित ग्राम धतूरा सहित आसपास के इलाकों में लाखों रुपयों की लागत से पेयजल योजना के तहत टंकियां बनवाई गई थी. लेकिन 6 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी टंकियों तक पानी नहीं पहुंच पाया है, जिसके चलते गांव वाले काफी परेशान हैं. और पीने के पानी के लिए तरस रहें हैं.
करीब 6 साल पहले मौजूदा विधायक रामलल्लु वैश्य ने लाखों की लागत से करकोसा पंचायत के ग्राम धतूरा सहित कई इलाकों में लाखों रुपए की टंकियां बनवाई थी और वादा किया था कि इन टंकियों में पाइपलाइन के जरिए पानी आएगा पर ऐसा नहीं हुआ.अब टंकी खाली पड़े धूल फांक रही हैं. हालात ये हैं कि गांव वाले पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं.