सिंगरौली । जिले की अमलोरी परियोजना खदान में ओबी हटाने का काम कर रहे कर्मचारियों ने आरसीएमएस के बैनर तले वेतन की मांग को लेकर काम बंद कर दिया है.
दरअसल सिंगरौली के नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड अमलोरी परियोजना की आउटसोर्सिंग कंपनी गजराज माइंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने कंपनी के विरुद्ध RCMS के बैनर तले कंपनी प्रबंधक से बकाया एरियर और लंबित वेतन के बकाया को लेकर कंपनी का काम बंद किया है.
वहीं गजराज माइंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों का कहना है कि कंपनी पहले बकाया एरियर का भुगतान करे और समय से वेतन दे, तो कंपनी में सभी कर्मियों को हाजिरी दी जाएगी. और उन्होंने यह भी कहा कि कर्मियों को मेडिकल सुविधा भी दी जाए. साथ ही 2019 के नए रेट को लागू किया जाए, अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाती है तो हम लोग अनिश्चितकाल तक आमरण अनशन पर बैठेंगे.