ETV Bharat / state

वेतन न मिलने से खदान का काम किया बंद, आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारी - gajraj mines private limited

सिंगरौली की नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड के अमलोरी परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी गजराज माइंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी वेतन न मिलने से आमरण अनशन पर बैठ गये है.

सिंगरौली में कर्मियों ने वेतन न मिलने से की हड़ताल
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 1:21 PM IST

सिंगरौली । जिले की अमलोरी परियोजना खदान में ओबी हटाने का काम कर रहे कर्मचारियों ने आरसीएमएस के बैनर तले वेतन की मांग को लेकर काम बंद कर दिया है.

सिंगरौली में कर्मियों ने वेतन न मिलने से की हड़ताल


दरअसल सिंगरौली के नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड अमलोरी परियोजना की आउटसोर्सिंग कंपनी गजराज माइंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने कंपनी के विरुद्ध RCMS के बैनर तले कंपनी प्रबंधक से बकाया एरियर और लंबित वेतन के बकाया को लेकर कंपनी का काम बंद किया है.


वहीं गजराज माइंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों का कहना है कि कंपनी पहले बकाया एरियर का भुगतान करे और समय से वेतन दे, तो कंपनी में सभी कर्मियों को हाजिरी दी जाएगी. और उन्होंने यह भी कहा कि कर्मियों को मेडिकल सुविधा भी दी जाए. साथ ही 2019 के नए रेट को लागू किया जाए, अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाती है तो हम लोग अनिश्चितकाल तक आमरण अनशन पर बैठेंगे.

सिंगरौली । जिले की अमलोरी परियोजना खदान में ओबी हटाने का काम कर रहे कर्मचारियों ने आरसीएमएस के बैनर तले वेतन की मांग को लेकर काम बंद कर दिया है.

सिंगरौली में कर्मियों ने वेतन न मिलने से की हड़ताल


दरअसल सिंगरौली के नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड अमलोरी परियोजना की आउटसोर्सिंग कंपनी गजराज माइंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने कंपनी के विरुद्ध RCMS के बैनर तले कंपनी प्रबंधक से बकाया एरियर और लंबित वेतन के बकाया को लेकर कंपनी का काम बंद किया है.


वहीं गजराज माइंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों का कहना है कि कंपनी पहले बकाया एरियर का भुगतान करे और समय से वेतन दे, तो कंपनी में सभी कर्मियों को हाजिरी दी जाएगी. और उन्होंने यह भी कहा कि कर्मियों को मेडिकल सुविधा भी दी जाए. साथ ही 2019 के नए रेट को लागू किया जाए, अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाती है तो हम लोग अनिश्चितकाल तक आमरण अनशन पर बैठेंगे.

Intro:सिंगरौली जिले के नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड दुधी चूहा और अमलोरी परियोजना खदान में ओबी हटाने का कार्य कर रही गजराज माइंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने आरसीएमएस के बैनर तले कर्मचारियों वेतन की मांग को लेकर काम बंद कर दियाBody:दरअसल सिंगरौली जिले के नार्दन कोल्ड फील्ड लिमिटेड दुधी चूहा और अमलोरी परियोजना के आउटसोर्सिंग कंपनी गजराज माइंस प्राइवेट लिमिटेड के वर्करों के द्वारा कंपनी के विरुद्ध आरसीएमएस के बैनर तले कर्मियों ने कंपनी प्रबंधक से बकाया एरिया व लंबित वेतन के बकाया को लेकर कंपनी का कार्य बंद किया

वही गजराज माइंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों का कहना है कि कंपनी द्वारा बकाया एरियर का भुगतान किया जाए और समय से वेतन दिया जाए कंपनी में सभी कर्मियों को 26 हाजिरी दी जाए और कर्मियों को मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए उन्होंने यह भी कहा कि 2019 के नए रेट को लागू किया जाए अगर हम लोगों की मांगे पूरा नहीं की जाती है तो हम लोग अनिश्चित काल तक आमरण अनशन बैठेंगेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.