ETV Bharat / state

बारिश के बाद लोगों के घरों-खेतों में घुसा रिलायंस कोल माइंस का मलबा, फसलें भी हुई खराब - कलेक्टर केवीएस चौधरी

जोरदार बारिश के बाद लोगों के घरों और खेतों में मलबा जा पहुंचा है. जिससे किसानों की फसलें चौपट हो गई है. वहीं लोगों को कई परेशानियों का सामना करने पड़ रही है.

बारिश के बाद लोगों के घरों-खेतों में घुसा रिलायंस कोल माइंस का मलबा
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 3:13 PM IST

सिंगरौली। प्रदेश में हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. जिले में तेज बारिश के बाद लोगों के घरों और खेतों में मलबा जा पहुंचा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि रिलायंस कोल माइंस खदान के आसपास मलबा डंप कर है. जो बारिश के पानी के साथ बहकर लोगों के घरों और खेतों में पहुंच गया है.

बारिश के बाद लोगों के घरों-खेतों में घुसा रिलायंस कोल माइंस का मलबा


लोगों का कहना है कि खेतों में मलबा आने से धान , तिल , मक्का और सब्जियों की खेती पूरी तरह से चौपट हो गई है. वहीं इस मामले में रिलायंस कोल माइंस के अधिकार है मामले को दबाने में लगे हुए है. वहीं मामला सामने आने के बाद कलेक्टर केवीएस चौधरी ने मौके पर तहसीलदार के साथ पहुंच कर सर्वे किया और जल्द से जल्द मुआवाजा दिलाने का आश्वासन दिया.


वहीं जिले में 15 दिनों बाद हुई बारिश ने जहां किसानों को राहत दिया है. वहीं ग्रामीण इलाकों में कई जगह नदी नाले उफान पर हैं. रैला सरई मैन रोड में पुल पर पानी होने से सरई पुलिस ने एहतियात के तौर पर 2 घंटे के लिए यातायात व्यवस्था को रोक दिया था.

सिंगरौली। प्रदेश में हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. जिले में तेज बारिश के बाद लोगों के घरों और खेतों में मलबा जा पहुंचा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि रिलायंस कोल माइंस खदान के आसपास मलबा डंप कर है. जो बारिश के पानी के साथ बहकर लोगों के घरों और खेतों में पहुंच गया है.

बारिश के बाद लोगों के घरों-खेतों में घुसा रिलायंस कोल माइंस का मलबा


लोगों का कहना है कि खेतों में मलबा आने से धान , तिल , मक्का और सब्जियों की खेती पूरी तरह से चौपट हो गई है. वहीं इस मामले में रिलायंस कोल माइंस के अधिकार है मामले को दबाने में लगे हुए है. वहीं मामला सामने आने के बाद कलेक्टर केवीएस चौधरी ने मौके पर तहसीलदार के साथ पहुंच कर सर्वे किया और जल्द से जल्द मुआवाजा दिलाने का आश्वासन दिया.


वहीं जिले में 15 दिनों बाद हुई बारिश ने जहां किसानों को राहत दिया है. वहीं ग्रामीण इलाकों में कई जगह नदी नाले उफान पर हैं. रैला सरई मैन रोड में पुल पर पानी होने से सरई पुलिस ने एहतियात के तौर पर 2 घंटे के लिए यातायात व्यवस्था को रोक दिया था.

Intro:सिंगरौली जिले के रिलायन्स कोल माइन्स मुहेर ब्लॉक के OB ( ओवर वर्डेन ) का मलबा आसपास बसे अमलोरी बस्ती में पहुंच गया जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई , कोयला खदान के डंप किये गए मिट्टी , डस्ट पानी थोड़ी देर की बारिश में ही मलबा किसानों के मकानों , खेतो में कहर बनकर टूट पड़ा , इतनी तेजी के साथ चारो तरफ से मिट्टी , मलबा पानी के साथ बहकर आया कि पूरी खेती धान , तिल , मक्का , सब्जियों के साथ फसलें मलबे से पट गयीं , किसान तो बर्बाद हो गए लेकिन इतना होने के बाद भी रिलायन्स प्रबन्धन मामले को दबाने में जुटा है ।Body:दरअसल सिंगरौली जिले के रिलायंस कोल माइंस द्वारा ग्रामीणों किसानों की मानें तो खदान के आसपास की जमीनों मकानों को कंपनी ने अधिग्रहित नहीं किया है , जानबूझ कर छोड़ दिया गया है बजट का अभाव बताया जा रहा है जबकि कई सालों से बरसात में लोगों को अपनी जमीन में रहना , खेती करना जोखिम हो चुका है , ग्रामीणों में दहशत है कि कभी भी अगर OB का बड़े पैमाने पर मलबा भसक गया तो लोग जिंदा ही दफन हो जाएंगे । उधर रिलायन्स प्रबन्धन मीडिया से भाग रहा है ।कलेक्टर KVS चौधरी ने फौरी तौर पर मौके पर तहसीलदार समेत अमले को सर्वे के लिये भेजा है उसके बाद मुआवजा दिया जाएगा ।
गौरतलब हो कि पिछले माह एस्सार पावर प्लान्ट बंधोरा का भी ऐश डैम फूट गया था जिससे किसानों की मकानों और खेतों में राखड़ भर गया था ।

जिले में 15 दिनों बाद हुई बारिश ने जहां किसानों को राहत दिया है वहीं ग्रामीण इलाकों में कई जगह नदी नाले उफान पर हैं रैला सरई मैन रोड में पुल पर पानी होने से सरई पुलिस ने एहतियात के तौर पर 2 घन्टे ट्रफिक को रोक दिया ।

बाइट जनक लाल सोनी टोपी लगाए हुए

जिला कलेक्टर केवीएस चौधरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.