सिंगरौली। सोन नदी में उतरे एक नाव चलाने वाले बुजुर्ग को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया. घटना शनिवार की शाम 5 बजे की है. सिंगरौली के गढ़वा थाना क्षेत्र के क्यूटली गांव में बुजुर्ग नदी में पानी पीने के लिए गया था उसी दौरान एक बड़ा मगरमच्छ उसे पकड़कर गहरे पानी में खींच ले गया. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई और अब तक 16 घंटे के बाद भी बुजुर्ग का कोई पता नहीं चला है. मौके पर गढ़वा थाना प्रभारी समेत होमगार्ड तथा एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है.
![Crocodile Hunt Old Man](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-07-2023/mp-sin-01-singrauli-hadsha_16072023120959_1607f_1689489599_588.jpg)
पानी पीने गया हो गया मगरमच्छ का शिकार: जानकारी के अनुसार नाव चलाने वाला 55 वर्षीय रामधन केवट तमई का निवासी था जो सोन नदी में नाव चलाता था. शनिवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे वह नाव से उतरकर पानी पीने के लिए सोन नदी के एक किनारे पर खड़ा था. तभी अचानक से बड़े मगरमच्छ ने उसे पकड़ लिया और पकड़कर गहरे पानी में ले गया. मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने एसडीआरएफ और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया लेकिन अब तक 16 घंटे के बावजूद बुजुर्ग का कोई भी पता नहीं है.
![Crocodile Hunt Old Man](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-07-2023/mp-sin-01-singrauli-hadsha_16072023120959_1607f_1689489599_985.jpg)
Also Read |
रेस्क्यु में जुटी SDRF: शनिवार की शाम 5:00 बजे यह घटना हुई तभी से एसडीआरएफ की टीम ने अपना रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया था और जैसे ही रविवार की सुबह हुई तो एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम रेस्क्यु में पुनः जुट गई है. पुलिस की मानें तो सुबह से ही एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू का कार्य प्रारंभ कर दिया था लेकिन अब तक बुजुर्ग का कोई भी पता नहीं लग पाया है फिलहाल मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं