सिंगरौली। जिले के सरई थाना अंतर्गत गोरा गांव में बरसों से चल रहे जमीनी विवाद ने उग्र रुप धारण कर लिया. दोनों परिवारों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सरई पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत दो परिवारों के बीच कई सालों से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर आपस में ही मारपीट की गई. जिसमें जमीन के नाप को लेकर जांच करने गए राजस्व अमले के कर्मचारियों से छोटेलाल तिवारी ने बदसलूकी की. सूत्रों का कहना है कि छोटेलाल तिवारी के ऊपर जिला बदर की कार्रवाई हो रही थी लेकिन छोटेलाल तिवारी ने आधार कार्ड में अपनी उम्र ज्यादा बढ़वा ली जिससे छोटेलाल तिवारी पर ये कार्रवाई उम्र ज्यादा होने के चलते नहीं हो सकी.
दोनों तिवारी परिवारों में घटना के 1 दिन पहले शाम को विवाद हुआ, सरई पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर मामला दर्ज किया था व दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया था लेकिन दूसरे दिन फिर से दोनों तिवारी परिवारों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडों से एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया, इस पूरी घटना मे दोनों पक्षों से करीब 6-7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज सरई के स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा था जहां से गंभीर हालत होने पर दोनों पक्षों को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.