सिंगरौली। सरई तहसील के पिड़रवाह गांव में टीएचडीसी कंपनी और जिला प्रशासन की संयुक्त जनसुनवाई आयोजित की गई. जहां ग्रामीणों का आरोप है कि इस जनसुनवाई में कलेक्टर ने उनकी समस्याएं सुनने बजाए उन्हें बैठा दिया.
सिंगरौली के सरई तहसील के पिरड़वाह गांव में टीएचडीसी कंपनी द्वारा कई सालों से प्रतिबंध लगाकर जमीनों को रोका गया है. जिससे ग्रामीण जरूरत के वक्त भी अपनी जमीन की बिक्री नहीं कर पा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को उन्होंने अपनी समस्याओं को बताना चाहा. तो अधिकारियों ने उन्हें डांट कर बैठा दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि साल 2004 से अभी तक जमीनों पर कंपनी व जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. जिससे वे लोग शासन के किसी भी योजना का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं. वहीं कलेक्टर केवीएस चौधरी ने समस्याओं को साल 2009 के के मुताबिक वर्तमान अभिलेखों और भौतिक सत्यापन पर पारदर्शिता तरीके से भू अर्जन प्रक्रिया करने के निर्देश दिए हैं.