सिंगरौली। जिले में करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने लोगों से दो गज की दूरी और मास्क पहनने की अपील की है, उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को शासन द्वारा संक्रमण को रोकने वाली जारी गाइडलाइन के मुताबिक चलना बेहद जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने जिले में एक नया आदेश दिए है कि सभी दुकानें रात 8 बजे तक बंद की जाएंगी और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक केवल इमरजेंसी वाले लोग ही बाहर जा पाएंगे.
आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन जारी की गई जिनका पालन करना अनिवार्य है. कलेक्टर राजीव ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अगर लोग शासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करेंगे तो जल्द ही हम इस भयावह महामारी को हरा देंगे. वहीं धार्मिक आयोजनों में सैनिटाइजर का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहननें की अपील की है.
कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि दुकानों का निरंतर निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुकानदार ग्राहकों को मास्क पहनने का सुझाव दें, इसके साथ ही दुकानों में आए हुए लोगों से आग्रह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के साथ ही 1-1 गज की दूरी पर घेरा बनाये.