सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली जिले के चितरंगी पहुंचे .जहां सबसे पहले स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह के नाम पर बनाए गए महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री चितरंगी में आयोजित जन कल्याण और सुराज कार्यक्रम में शामिल हुए. चितरंगी तहसील में शिवराज सिंह चौहान ने 1663 करोड़ की लागत की जल नल योजना का शिलान्यास किया.
-
हमने तय किया है कि सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार भी वनों में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को दिया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सामुदायिक वन प्रबंधन, वनोपज का संग्रहण और बच्चों को रोजगार देने के अनेक उपक्रम हम शुरू कर रहे हैं। एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां भी की जायेंगी। pic.twitter.com/spyU541eLN
">हमने तय किया है कि सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार भी वनों में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को दिया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 4, 2021
सामुदायिक वन प्रबंधन, वनोपज का संग्रहण और बच्चों को रोजगार देने के अनेक उपक्रम हम शुरू कर रहे हैं। एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां भी की जायेंगी। pic.twitter.com/spyU541eLNहमने तय किया है कि सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार भी वनों में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को दिया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 4, 2021
सामुदायिक वन प्रबंधन, वनोपज का संग्रहण और बच्चों को रोजगार देने के अनेक उपक्रम हम शुरू कर रहे हैं। एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां भी की जायेंगी। pic.twitter.com/spyU541eLN
एक साल में 1 लाख भर्तियों का वादा
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, कि हमने तय किया है कि सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार भी वनों में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को दिया जायेगा. सामुदायिक वन प्रबंधन, वनोपज का संग्रहण और बच्चों को रोजगार देने के अनेक उपक्रम हम शुरू कर रहे हैं. एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां भी की जायेंगी.
-
कन्या विवाह की सहायता राशि न मिलने, वन विभाग में सुरक्षा का काम करने वाले को निर्धारित मजदूरी न प्राप्त होने जैसी शिकायतें मुझे मिली हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जो अफसर अच्छा काम करेंगे, उन्हें शाबाशी दूंगा, लेकिन गड़बड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा। pic.twitter.com/82JQmGDmKN
">कन्या विवाह की सहायता राशि न मिलने, वन विभाग में सुरक्षा का काम करने वाले को निर्धारित मजदूरी न प्राप्त होने जैसी शिकायतें मुझे मिली हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 4, 2021
जो अफसर अच्छा काम करेंगे, उन्हें शाबाशी दूंगा, लेकिन गड़बड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा। pic.twitter.com/82JQmGDmKNकन्या विवाह की सहायता राशि न मिलने, वन विभाग में सुरक्षा का काम करने वाले को निर्धारित मजदूरी न प्राप्त होने जैसी शिकायतें मुझे मिली हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 4, 2021
जो अफसर अच्छा काम करेंगे, उन्हें शाबाशी दूंगा, लेकिन गड़बड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा। pic.twitter.com/82JQmGDmKN
गड़बड़ करने वालों को नहीं छोड़ूंगा
कन्या विवाह की सहायता राशि न मिलने, वन विभाग में सुरक्षा का काम करने वाले को निर्धारित मजदूरी ना प्राप्त होने जैसी शिकायतें मुझे मिली हैं. जो अफसर अच्छा काम करेंगे, उन्हें शाबाशी दूंगा, लेकिन गड़बड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा.
-
मेरे बहनों-भाइयों, विशेषकर जंगलों में रहने वालों, तुम्हारी जिंदगी बदलने का नया अभियान अब शुरू हो रहा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अगले साल मैं ऐसी नीति बना रहा हूं, जिसमें तेंदूपत्ता, सरकार नीलाम नहीं करेगी; बल्कि वन समिति नीलाम करेगी और नीलामी का पूरा पैसा वन समिति व गरीब भाई-बहनों के पास जायेगा। pic.twitter.com/LdNybaFUKY
">मेरे बहनों-भाइयों, विशेषकर जंगलों में रहने वालों, तुम्हारी जिंदगी बदलने का नया अभियान अब शुरू हो रहा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 4, 2021
अगले साल मैं ऐसी नीति बना रहा हूं, जिसमें तेंदूपत्ता, सरकार नीलाम नहीं करेगी; बल्कि वन समिति नीलाम करेगी और नीलामी का पूरा पैसा वन समिति व गरीब भाई-बहनों के पास जायेगा। pic.twitter.com/LdNybaFUKYमेरे बहनों-भाइयों, विशेषकर जंगलों में रहने वालों, तुम्हारी जिंदगी बदलने का नया अभियान अब शुरू हो रहा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 4, 2021
अगले साल मैं ऐसी नीति बना रहा हूं, जिसमें तेंदूपत्ता, सरकार नीलाम नहीं करेगी; बल्कि वन समिति नीलाम करेगी और नीलामी का पूरा पैसा वन समिति व गरीब भाई-बहनों के पास जायेगा। pic.twitter.com/LdNybaFUKY
अब सरकार नहीं, वन समिति नीलाम करेगी तेंदूपत्ता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, कि मेरे बहनों-भाइयों, विशेषकर जंगलों में रहने वालों, तुम्हारी जिंदगी बदलने का नया अभियान अब शुरू हो रहा है. अगले साल मैं ऐसी नीति बना रहा हूं, जिसमें तेंदूपत्ता, सरकार नीलाम नहीं करेगी; बल्कि वन समिति नीलाम करेगी और नीलामी का पूरा पैसा वन समिति और गरीब भाई-बहनों के पास जायेगा.
हिस्ट्रीशीटर कपिल धानक का अवैध मकान ध्वस्त, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू मिलेगी
सीएम ने कहा कि गरीब आदमी भी अपना मकान बना सके, हमें ऐसी व्यवस्था बनानी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू दी जायेगी, उनका पैसा नहीं लगना चाहिए. अधिकारी सुनिश्चित कर लें, मैं वहां से नीति बना दूंगा, जिससे योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू मिल सके.