सिंगरौली। बीजेपी ने सिंगरौली नगर पालिका में महापौर पद के लिए चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी के द्वारा उम्मीदवार की घोषणा करते ही सिंगरौली बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को फूल माला पहनाकर जमकर जश्न मनाया.
एक बार अध्यक्ष पद संभाल चुके हैं चंद्र प्रताप : बता दें कि.चंद्र प्रताप विश्वकर्मा दो बार बीजेपी से पार्षद और एक बार नगर पालिका निगम सिंगरौली के अध्यक्ष पद को संभाला है. चंद्र प्रताप विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में हमेशा काम करते रहे हैं. अब उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल के साथ होगा.
कांग्रेस से अरविंद सिंह चंदेल : अरविंद सिंह चंदेल की सामान्य वर्ग में अच्छी पकड़ है. चंदेल करीब 35 वर्षों से कांग्रेस के संगठन में जुड़कर छात्र संगठन से लेकर कई पदों पर उन्होंने काम किया है. वर्तमान में वह कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पद पर हैं. इस बार बीजेपी और कांग्रेस की कांटे की टक्कर है.