सिंगरौली। जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव, क्षेत्र, कस्बे में जाकर लोगों की ऑक्सीमीटर के जरिए ऑक्सीजन की मात्रा की जांच की. इसके साथ ही कोरोना के प्रति जागरुकता अभियान भी चलाया.
दरअसल ऑक्सीजन की मात्रा की जांच और कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सिंगरौली जिले में आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल के नेतृत्व में आप जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के साथ ही कार्यकर्ताओं ने शहर, कस्बा और गांवों में घर- घर जाकर ऑक्सीमीटर के जरिए लोगों के ऑक्सीजन की मात्रा की जांच की, साथ ही मास्क का भी वितरण किया.
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बताया कि जिले भर में इस अभियान को चलाया जा रहा है. रानी अग्रवाल खुद ही कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण कर महिलाओं का ऑक्सीमीटर से जांच करते हुए साफ स्वच्छ सुरक्षित रहने की अपील कर रही हैं. साथ ही कोरोना से बचने के लिए दिल्ली सरकार के 5 सुझाव दिए जा रहे हैं और हर संभव लोगों की मदद की जा रही है.