सिंगरौली। पुलिस ने मासूम बच्चों की तस्करी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी की है. इससे पहले पुलिस ने ज्वाला प्रसाद साहू को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है.
बता दें कि बीते 17 नवंबर को सरई थाना इलाके में आदिवासी बच्चों के अपहरण की शिकायत मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी लाल देव सिंह ने बताया कि सूरज साहू नाम का व्यक्ति बच्चों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर ज्वाला प्रसाद को बच्चों को बेचता था. मामला सामने आने के बाद ज्वाला प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था.
इसके साथ आज पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल एक अन्य आरोपी सूरज साहू फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं मासूम बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है.