सिंगरौली। बीजेपी सांसद रीति पाठक के लिए लोकसभा पहुंचना इस बार आसान नहीं है. पार्टी ने तो एक बार फिर उन पर भरोसा किया है, लेकिन संसदीय क्षेत्र के लोगों में उनके खिलाफ बेहद आक्रोश है. सिंगरौली के बाशिंदों को सांसद रीति पाठक से कई गिले-शिकवे हैं.
लोगों का कहना है कि रीति पाठक उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरीं. क्षेत्र का जो विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ. लोगों ने कहा कि यहां बेरोजगारी है और कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं. पिछले 30 सालों से वोट करते आ रहे बुजुर्गों ने रीति पाठक की जगह दूसरे प्रत्याशी को वोट देने का मन बना लिया है. लोगों का कहना है कि पांच साल गुजरने वाले हैं और सांसद महोदया ने गांवों की तस्वीर नहीं देखी है.
अब सिंगरौली के लोग ऐसे उम्मीदवार को सांसद चुनना चाहते हैं, जिसकी छवि साफ-सुथरी हो, जो विकास करे और लोगों की समस्याओं को हल करे. लोगों का साफ कहना है कि वह इस बार उम्मीदवार देखकर वोट करेंगे, उन्हें पार्टियों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि वे देश के विकास के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं, इसलिए ऐसा सांसद चाहते हैं जो क्षेत्र का विकास करे. साथ ही उन्होंने युवाओं से मतदान करने की भी अपील की है.