सिंगरौली। रोजगार की मांग को लेकर ऑल इंडिया यूथ फाउंडेशन ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. युवाओं का कहना है कि जिले में दर्जनों कंपनियां होने के बाद भी यहां के युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि कई कंपनियां होने के बावजूद भी यहां के शिक्षित युवा बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा हैं. इसलिए ज्ञापन सौंप कर मांग की जा रही है कि स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाए. डीबीएल कंपनी द्वारा कुछ युवाओं को अकारण नौकरी से हटा दिया गया है, उन्हें तत्काल कंपनी में नौकरी पर रखा जाए.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीवीएल, बीजीआर, सिक्कल, गजराज, बघेल, नीलकंठ, बीएचएल, कंडोई, रिलायंस, हिंडालको कंपनियों को तत्काल निर्देश देकर युवाओं को कार्य पर बुलाया जाए. अरुण पांडे ने कहा कि कलेक्टर को कई बार पत्र लिखा गया, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा शामिल रहे.
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के भीतर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की जाती तो युवा रोजगार की मांग लेकर आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.