सिंगरौली। जिले में कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करने पर बैढ़न सहित कई इलाकों में कार्रवाई की गई. जिला पुलिस प्रशासन और कार्यपालक मजिस्ट्रेट की टीम ने 12 दुकानों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला और दुकान को भी सील कर दिया. कोरोना से बचाव के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम व राजस्व की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर दुकान सील की है.
जिले में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर राजस्थानी मिष्ठान, शाहवाल श्रृंगार स्टोर और एक दुकान पर नगर निगम और राजस्व की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. पुलिस प्रशासन व नगर पालिक निगम के अमले ने किल कोरोना और एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत गांव और शहर में अभियान चलाया.
वाहन वैन के जरिए लाउडस्पीकर लगाकर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का अभियान चलाया गया. निगम अमले ने लोगों को फ्री में मास्क बांटे. इस कार्रवाई में करीब 8 दुकानों से 12 हजार रुपए वसूले गए.