सिंगरौली। कोतवाली थाना पुलिस ने जिला बदर के आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी काफी दिनों से अपने घर में छिपकर रह रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के एक सहयोगी साथी को भी गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी और उसके साथी पर बारह से ज्यादा मामले दर्ज है. पुिस के मुताबिक आरोपी को एक साल के लिए जिला बदर किया गया था, जिसके तहत उसे सिंगरौली की सीमा के बाहर छोड़ा गया था. लेकिन इसके बावजूद वह अपने घर में चोरी छिपे रह रहा था.
आरोपी के खिलाफ जिला बदर के उल्लंघन की धारा 188 और मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 1990 सहित अवैध हथियार रखने पर 25 (2) आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है.