सिंगरौली। जिले की मोरबा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
आरोपी नाबालिग को प्रेम प्रसंग में फंसाकर करीब 9 माह से उसके साथ रिश्ते में था. लेकिन जब नाबालिग उसके ऊपर शादी का दबाव बनाने लगी तो है आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा.
लड़की ने परेशान होकर सारी बात अपने परिजनों को बता दी, जिसके बाद परिजनों ने मोरबा थाने में इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. जिसे मंगलवार को खनहना बैरियर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.