सिंगरौली। लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के हाथों में होती है, लेकिन सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र में पुलिस ही महफूज नहीं है. दरअसल तिनगुड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक ने ASI पर हमला कर दिया. आरोपी युवक देव धरम सिंह गौड़ ने ASI इंद्राज मिश्रा के कान को अपने दांतों से बुरी तरह काट दिया. हमलावर यहीं नहीं रुका ASI पर हमले के बाद वो सीधे कुएं में जाकर कूद गया. दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल ASI को इलाज के लिए रीवा भेजा गया है.
ASI पर हमले के बाद कुएं में कूदा आरोपी
तिनगुड़ी पुलिस थाने के ASI इंद्राज मिश्रा दो लोगों के बीच विवाद सुलझाने के लिए गए हुए थे. इस दौरान देव धरम सिंह गौड़ नाम के एक युवक ने उनपर हमला कर दिया था. हमले के बाद ASI गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्रभामिक इलाज के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है. वहीं एएसआई पर हमले के बाद खुद को बचाने के चक्कर में आरोपी युवक कुएं में कूद गया. काफी मशक्कत के बाद आरोपी के बाहर निकाला गया.
![accused attacked asi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12457727_hamla.jpg)
टोना-टोटके के चक्कर में हमला
आरोपी युवक से जब पुलिस ने ASI पर हमला करने का कारण पूछा, तो वह जानकर सब हैरान रह गए. आरोपी ने बताया कि उसके सपने में प्रेत आए थे, जिन्होंने उससे कहा था कि जिंदा आदमी का मांस खाओगे तो शक्ति मिलेगी, इसलिए उसने सहायक उपनिरीक्षक का कान दांत से काट खाया. बता दें, आरोपी देव धरम शराब के नशे में अपने दो साथियों से विवाद कर रहा था. जिसे शांत कराने गए ASI पर हमला हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.