सिंगरौली। कोतवाली पुलिस को बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक फरियादिया ने थाने में मुस्तफा खान पिता निमाज खान उम्र 28 वर्ष मूल निवासी ग्राम मझिआंव, जिला गढ़वा, झारखंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर महिला से दोस्ती की और मिश्रा बनकर पिछले एक साल में कई बार महिला के साथ रेप किया.
कोतवाली क्षेत्र में अजीब मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी एक साल तक अपनी पहचान छिपाकर महिला के साथ बलात्कार करता रहा. जब पीड़िता को उसकी असलियत का पता चला तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद महिला उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी प्रदीप शिंदे के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के निर्देश पर पीड़िता की शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को बरगवां थाना क्षेत्र के बरौनियां गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 376(2) एन, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.