सिंगरौली। मध्यप्रदेश में इन दिनों पुलिस बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सिंगरौली के बैढ़न क्षेत्र में बाइक और मोबाइल चोरियों के पड़ताल में जुटी कोतवाली पुलिस को एक और सफलता मिली है. अलग-अलग घरों से चोरी हुई दो बाइकें और चार मोबाइल बरामद करते हुए चोरी के तीन अलग अलग मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि टीआई अरुण पांडेय के नेतृत्व में दो अलग अलग टीम गठित कर मोटरसाइकिल ब्रांडेड कंपनियों के महंगे मोबाइल सेट के आरोपी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी, राहगीरों से लूट और मारपीट करता था. इसके साथ ही बदमाश का चाचा भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है.