सिंगरौली। जिले की कृषि मंडी में रखा तरकीरबन 20 टन गेहूं बारिश की भेट चढ़ गया. किसानों को प्रशासन भले ही मंडी प्रशासन में पूरी सुविधा देने का बात करता हो, लेकिन यहां गेहूं ढकने के लिए तिरपाल तक नहीं है. जिसकी वजह से सैकड़ों बोरी अनाज बारिश में बर्बाद हो गया.
वहीं लाखों रुपये के नुकसान के बाद और अनाज की बदाहाली को देखते हुए विभाग कुंभकरण की नींद से जागा है. जिसके बाद भीगे हुए अनाज को बचाने के लिए फावड़े से इक्ट्ठा किया गया.
जब इस मामले में कलेक्टर केवीएस चौधरी से बता की गई तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. ऐसे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है क्लेक्टर साहब अन्नदाता की साल भर की कड़ी मेहनत की फसल को लेकर कितना संवेदनशील है.