ETV Bharat / state

सिंगरौली: बारिश की भेंट चढ़ी किसानों की मेहनत, मंडी में रखा 20 टन गेहूं भीगा, कलेक्टर ने झाड़ा पल्ला

सिंगरौली जिले में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते कृषि मंडी में रखा 20 टन गेहूं बारिश में बर्बाद हो गया.

मंडी में रखा 20 टन गेहूं भीगा
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 6:00 PM IST

सिंगरौली। जिले की कृषि मंडी में रखा तरकीरबन 20 टन गेहूं बारिश की भेट चढ़ गया. किसानों को प्रशासन भले ही मंडी प्रशासन में पूरी सुविधा देने का बात करता हो, लेकिन यहां गेहूं ढकने के लिए तिरपाल तक नहीं है. जिसकी वजह से सैकड़ों बोरी अनाज बारिश में बर्बाद हो गया.

मंडी में रखा 20 टन गेहूं भीगा

वहीं लाखों रुपये के नुकसान के बाद और अनाज की बदाहाली को देखते हुए विभाग कुंभकरण की नींद से जागा है. जिसके बाद भीगे हुए अनाज को बचाने के लिए फावड़े से इक्ट्ठा किया गया.

जब इस मामले में कलेक्टर केवीएस चौधरी से बता की गई तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. ऐसे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है क्लेक्टर साहब अन्नदाता की साल भर की कड़ी मेहनत की फसल को लेकर कितना संवेदनशील है.

सिंगरौली। जिले की कृषि मंडी में रखा तरकीरबन 20 टन गेहूं बारिश की भेट चढ़ गया. किसानों को प्रशासन भले ही मंडी प्रशासन में पूरी सुविधा देने का बात करता हो, लेकिन यहां गेहूं ढकने के लिए तिरपाल तक नहीं है. जिसकी वजह से सैकड़ों बोरी अनाज बारिश में बर्बाद हो गया.

मंडी में रखा 20 टन गेहूं भीगा

वहीं लाखों रुपये के नुकसान के बाद और अनाज की बदाहाली को देखते हुए विभाग कुंभकरण की नींद से जागा है. जिसके बाद भीगे हुए अनाज को बचाने के लिए फावड़े से इक्ट्ठा किया गया.

जब इस मामले में कलेक्टर केवीएस चौधरी से बता की गई तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. ऐसे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है क्लेक्टर साहब अन्नदाता की साल भर की कड़ी मेहनत की फसल को लेकर कितना संवेदनशील है.

Intro:सिंगरौली जिले के कृषि मंडी में रखा गेहूं बारिश से करीब 20 टन गेहूं भीगता रहा लेकिन जिला प्रशासन के पास इन्हें सुरक्षित रखने का कोई इंतजाम नहीं था गोदाम तो दूर की बात है प्रशासन के पास गेहूं ढकने के लिए सही तरीके का त्रिपाल तक नहीं थी जिले के मंडियों में आए सैकड़ों टन गेहूं अब तक बारिश में भीग रहा है वेयरहाउस का गेहूं खुलेआम आसमान के नीचे पड़ा है


Body:दरअसल सिंगरौली जिले के कृषि मंडी में रखा वेयरहाउस का गेहूं खुले आसमान में रखा हुआ है एजेंसियां अपने अनाज की सुरक्षा करने के लिए फिक्र मंद नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ वेयरहाउस का स्ट्रक्चर तो खड़ा करा दिया गया लेकिन तैयार स्ट्रक्चर पर सीट नहीं डाला गया परिणाम बारिश में नजर आने लगा है जहां सैकड़ों बोरी अनाज बारिश की भेंट चढ़ चुका है जिसने अनाज सड़ने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है अनाज की बदहाल होती स्थितियों को देखकर विभाग भी कुंभकरण की नींद से जगा है और उसे बचाने के लिए भीगे गेहूं को फावड़े से इकट्ठा कर त्रिपाल में ढका जा रहा है

इस संबंध में कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि हमें जानकारी नहीं है कलेक्टर की इस गैर जिम्मेदारी बयान से यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि वह इस पूरे मामले मैं कर्मचारियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कलेक्टर केवीएस चौधरी यह भी कहे कि पता करते हैं जिस की लापरवाही से गेहूं भीगा होगा उसके ऊपर जुर्माना भी किया जाएगा


आपको बता दें कि सिंगरौली जिले की जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण कृषि मंडी में रखा जो हूं बारिश से हुआ नुकसान


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.