सिंगरौली। तियरा सहकारी समिति अंतर्गत 15 गांवों के किसानों के लिए 20 लाख मीट्रिक टन का गोदाम बनाया जा रहा है. किसानों को ये सौगात सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने दी है. विधायक ने बताया कि स्थानीय 15 गांवों के लोग धान और गेहूं समिति में देने आते हैं. समिति में जगह न होने की वजह से बाहर रखना पड़ता है, जिससे बारिश से गेहूं और धान भीग जाती है और काफी नुकसान होता है.
दरअसल सिंगरौली के 15 गांव तियरा समिति में अपनी फसल देने आते थे. लेकिन समिति में किसानों की धान गेहूं रखने की कोई व्यवस्था नहीं थी और ना ही उपज का सही रेट मिल पाता था. वहीं अब तियरा समिति अंतर्गत इन 15 गांव के किसानों के लिए 20 लाख मेट्रिक टन का गोदाम बनाया जा रहा है. गोदाम कार्यालय के सहित एक करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से सर्वेंट क्वार्टर निर्मित होने जा रहा है. वहीं गोदाम के बन जाने के बाद किसानों की समस्या हल हो जाएगी.
विधायक राम लल्लू वैश्य ने बताया कि काफी दिनों से किसानों की मांग थी जिस पर यह गोदाम के लिए काफी प्रयास कर स्वीकृत कराया और आज विधि-विधान व पूजा पाठ कर गोदाम निर्माण के लिए शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं, मंडल अध्यक्षों सहित सहकारी समिति के प्रमुख अधिकारियों के साथ समित निर्माण कर रहे कांटेक्टर और गांव के स्थानीय लोग मौजूद रहे.