सिंगरौली। जिले के दुधमनिया गांव में एक तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप में सवार 19 से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी प्रदीप शेन्दे, बरगवां टीआई नागेन्द्र सिंह और उनका पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचा. इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि सभी की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को देखने के लिए चितरंगी क्षेत्र के विधायक अमर सिंह भी पहुंचे, उन्होंने डॉक्टरों से बात कर घायलों को हरसंभव इलाज देने की बात कही.
जानकारी के मुताबिक मायके पक्ष के लोग अपनी नव विवाहिता बेटी को ससुराल से पहली बार लेने के लिए चितरंगी से ढूंम्माडोल जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में दूधमनिया गांव के पास देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन में सवार 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल बैढन रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सभी घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें से कुछ लोगों की गंभीर स्थित बनी हुई है.