सीधी। सीधी में लगातार अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है,बाजार से एक युवक अपने घर की तरफ जा रहा था तभी दो बाइक सवार युवकों ने उस पर गोली चला दी,गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे रीवा के लिए रेफर कर दिया.
दरअसल पूरा मामला सीधी का है जहां एक युवक अपने घर जा रहा था,तभी बाइक सवार दो युवक उसके पास रुके दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और उसी दौरान आरोपी ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी. जिससे गोली रोहित सिंगर के कंधे पर जा लगी.जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे रीवा के लिए रेफर कर दिया.
जिला अस्पताल में घायल को भर्ती कराने वाले व्यक्ति से पुलिस शक के आधार पर पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई हैं.