सीधी। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को सीधी के कठौली गांव के युवाओं ने ग्राम पंचायत सामुदायिक भवन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही इंकलाब जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
कठोली गांव के युवाओं ने शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कठौली युवा प्रमुख पंकज कुमार मौर्य ने कहा कि सैनिक हमारे लिए दिन-रात एक कर सरहद की रक्षा करते हैं, ताकि हम देश वासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो और हमारे लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं.
पंकज मौर्य ने संदेश देते हुए कहा कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे पर अगर प्यार ही करना है तो अपने वतन से करें. हम और आप अगर वतन के लिए मरेंगे तो कफन के लिए तिरंगा मिलेगा, सम्मान मिलेगा, माता-पिता का सिर ऊंचा होगा कि मेरा बेटा वतन के काम आया.