सीधी। जमीन विवाद के चलते जिल से सांसद रीति पाठक के गृह गांव पत्र से खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में एक ही परिवार में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक परिवार का एक सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो अन्य लोग भी घायल बताए जा रहे है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पत्र गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर एक ही परिवार में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हालांकि परिवार में ही इतना विवाद अचानक कैसे बढ़ गया यह मामला पूरी तरह से अबतक सामने नहीं आया है. घटना में घायल युवक को गंभारी हालत में जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
जमीन विवाद पर लड़ाई का सीधी जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं. जिसके चलते पहले भी कई लोग घायल हो चुके है. पुलिस अब तक इस तरह के मामलों को रोकने में नाकाम साबित ही नजर आई है.