सीधी। शहर के संजय गांधी कॉलेज परिसर में माधुरी रोड पर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर जांच शुरू कर दी है. संदिग्ध हालत में मिली लाश से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला से पहले रेप हुआ और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.
मृतक शादी शुदा है, जिसकी उम्र तकरीबन 26 साल थी. इस मामले पर एएसपी अंजुलता पाटिल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है.