सीधी। दबंगों द्वारा एक महिला और उसके परिवार को सताने का मामला सामने आया है. कलेक्ट्रेट करूणा भवन के सामने अनशन पर बैठी महिला चन्द्रवती कुशवाहा मड़वास पुलिस चौकी इलाके के समदा गांव की रहने वाली है. चन्द्रवती कुशवाहा और उसके परिवार को दबंग पिछले चार साल से सता रहे हैं.
महिला का परिवार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गया है. पीड़ता ने शासन-प्रशासन को लिखित में कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
चंद्रवती दबंगों से परेशान होकर अनशन पर बैठने को मजबूर हो गई है. महिला ने बताया कि गांव के ठाकुर संजय सिंह, विजय सिंह, लल्लू खान ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और खेत मे खड़ी फसल ट्रैक्टर से जोत दी. हरे भरे पेड़ काट दिए, घर मे आग लगा दी.
पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ पिछले चार सालों में मड़वास पुलिस चौकी से लेकर एसपी, कलेक्टर, सीएम हैल्पलाइन सभी जगह की है, लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी जांच के लिए गांव नहीं पहुंचा. पीड़िता का कहना है कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वो अनशन पर बैठी रहेगी.
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है, मामला पुराना है, जांच के बाद जो तथ्य निकलकर आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई होगी.